नयी दिल्ली : 23 सितंबर 2025: आईआईटी बीएचयू लिट क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गौहर रज़ा के व्याख्यान को हिंदुत्ववादियों के दबाव में रद्द किये जाने की जनवादी लेखक संघ निंदा करता है।
गौहर रज़ा को लिट क्लब के कार्यक्रम में ‘कॉनफ्लुएंस ऑफ़ साइंस, लिटरेचर एंड कॉनशसनेस’ विषय पर बोलना था। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि ऐन उसकी पूर्वसंध्या पर आयोजकों को आगाह किया गया कि आपने एक ‘देशद्रोही’ को आमंत्रित किया है, यह नहीं चलेगा। गौहर रज़ा के वे भाषण और नज़्में सामने रखी गयीं जिनमें अभी के निज़ाम की आलोचना थी। कई लोगों ने यह बात सामने आने पर भाषण रद्द करने के बारे में अपनी रज़ामंदी दी, कइयों ने रद्द करने का विरोध किया, लेकिन जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी और ज़िलाधिकारी को भी एक ‘देशद्रोही’ के भाषण से होने वाली संभावित अव्यवस्था से अवगत कराया, तो आख़िरकार कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
जनवादी लेखक संघ बलपूर्वक कहता आया है कि यह अघोषित आपातकाल है। गौहर रज़ा का व्याख्यान रद्द किये जाने से यह बात एक बार फिर पुष्ट हुई है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।