लेखकों, पाठकों और संस्कृतिकर्मियों का मौन जुलूस
23 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे
श्री राम सेन्टर, सफ़दर हाशमी मार्ग से
साहित्य अकादमी, रवीन्द्र भवन तक
जैसा कि हम जानते हैं, 23 तारीख़ को साहित्य अकादमी की कार्यकारिणी की एक आपात बैठक सुबह 10:30 बजे होनेवाली है. इस मौक़े पर हमें वहाँ उपस्थित होकर यह मांग करनी चाहिए कि अकादमी बढ़ती हुई हिंसक असहिष्णुता के ख़िलाफ़ अपना मत प्रकट करे और अकादमी-पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ लेखक प्रो. एम. एम. कलबुर्गी की हत्या की निंदा करते हुए दिल्ली में शोक-सभा आयोजित करने का फ़ैसला ले.
इसके लिए हम 9:30 बजे सुबह सफ़दर हाशमी मार्ग पर इकट्ठा होंगे और 9:45 पर एक मौन जुलूस की शक्ल में रवीन्द्र भवन की ओर बढ़ेंगे जो साहित्य अकादमी का मुख्यालय है.
हम लेखक-पाठक-संस्कृतिकर्मी साथियों से अपील करते हैं कि आइये और इस कारवां को आगे बढ़ाइए.
मुरली मनोहर प्रसाद सिंह | अशोक भौमिक | अली जावेद
हीरालाल राजस्थानी | अनीता भारती
संपर्क के लिए: 9953056075, 9818577833, 9968855296, 9811577426