सूचना
जनवादी लेखक संघ केंद्र 2-3-4 अक्टूबर, 2015 को बाँदा (उत्तर प्रदेश) में अम्बेडकरवाद और मार्क्सवाद : पारस्परिकता के धरातल विषय पर कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है. वे सभी लेखक/शोधार्थी/रचनाकार जो इस विषय में रूचि रखते हैं और कार्यशाला में शामिल होना चाहते हैं, नीचे दिए किसी ईमेल पते पर अथवा जलेस केंद्र के ईमेल पते (jlsind@gmail.com) पर सूचित कर सकते हैं. भागीदारों की संख्या सीमित होगी, इसलिए जल्द संपर्क करें तो बेहतर. अपेक्षित सूचनाओं में नाम, जन्मतिथि, शिक्षा, लेखन और अभिरुचि के क्षेत्र, पता एवं दूरभाष नं. दिए जाने हैं. बांदा में रहने और खाने का प्रबंध हमारी ओर से होगा जबकि यात्रा व्यय प्रतिभागी को वहन करना होगा.
कृपया इस सूचना को अपने परिचितों के साथ साझा करें.
संयोजक स्थानीय संयोजक
बजरंग बिहारी सुधीर कुमार सिंह
bajrangbihari@gmail.com sudhirhollandhall@gmail.com